Connect with us

मिर्ज़ापुर

बसपा कार्यकर्ता बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

Published

on

मीरजापुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक रविवार को डांगर स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मिर्जापुर के मुख्य प्रभारी अमरेंद्र कुमार भारती और जगन्नाथ पाल उपस्थित रहे।

बैठक में अमरेंद्र कुमार भारती ने सामाजिक परिवर्तन और दलित, वंचित, गरीब, मजदूर वर्ग के अधिकारों के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी का 69वां जन्मदिन आगामी 15 जनवरी को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मिर्जापुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

कार्यक्रम का आयोजन घनश्याम वाटिका, जीडी बिनानी डिग्री कॉलेज के सामने, भहरौना रोड पर किया जाएगा। अमरेंद्र कुमार भारती ने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर जुट जाने का आह्वान किया।

Advertisement

बैठक में जिला अध्यक्ष गुड्डू राम, उपाध्यक्ष राजकुमार भारती, सद्दाम राईन, यशवंत कुमार राव, दीपू तिवारी, जगत शास्त्री, प्रदीप तिवारी, महेश कुमार, राजू भारती, महेंद्र भारती, रमाशंकर बौद्ध, राकेश पटेल, विनोद जोशी, घनश्याम विश्वकर्मा, राजेश भारती, ज्ञान प्रकाश और चंद्रबली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई। सभी कार्यकर्ताओं से सामाजिक न्याय और सर्वसमाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa