Connect with us

वाराणसी

बसंत महिला महाविद्यालय में ‘महिला एवम् बाल सुरक्षा संगठन’ जागरुकता कार्यक्रम ‘निडर’ का हुआ आयोजन

Published

on

वाराणसी। मोहित अग्रवाल, पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी और पद्मजा चौहान (ADG, WCSO) के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण के तहत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन और टीम मीडिया एक्सपर्ट के सहयोग से महिलाओं/बालिकाओं और बच्चों की आत्मरक्षा और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के दूसरे दिन बुधवार को बसंत महिला महाविद्यालय के प्रांगण में वीमेन डेवलपमेंट सेल ने भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के साथ मिलकर “निडर – उत्तर प्रदेश पुलिस महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन” कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी उपस्थित रहीं। इसके साथ ही कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक और सीओ विनोद यादव (1090, लखनऊ) भी शामिल हुए। एसपी पद्मजा चौहान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा, संरक्षण और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अम्ब्रेला योजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, देखभाल और समग्र विकास को सुनिश्चित करना है, जिसमें अल्पकालिक और दीर्घकालिक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa