मिर्ज़ापुर
बसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारियों का मण्डलायुक्त-आईजी और डीएम ने किया निरीक्षण
मीरजापुर। आगामी बसंत पंचमी स्नान पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार को मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विंध्याचल धाम पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया।
मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर और घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने जिलाधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि श्रद्धालु दूर से ही मां विंध्यवासिनी देवी के ध्वज के दर्शन कर सकें।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आश्वस्त किया कि स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाएं 5 फरवरी 2025 तक निरंतर जारी रहेंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और स्नान पर्व सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
इससे पहले जिलाधिकारी ने नटवा चौकी, जौनपुर तिराहा और जिगना पाली बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था में लगे अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को जाम की समस्या न हो और सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाए।
बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि यात्रियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। मंदिर परिसर, घाटों और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें ताकि यह पर्व शांति और श्रद्धा के साथ संपन्न हो सके।