बलिया
बलिया : गंगा में डूबने से महिला की मौत
बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र स्थित गंगा नदी के पचरुखियां घाट पर एक महिला की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। मृतका के मायके और ससुराल में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के झंडा गिरी के मठिया (मधुबनी) निवासी सुमन देवी (32) रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव स्थित अपने मायके आई हुई थीं। बुधवार सुबह सुमन टहलने के लिए निकलीं, लेकिन देर तक घर वापस नहीं आईं। इस पर उनके परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। जब वे पचरुखिया घाट पर पहुंचे तो सुमन का शाल और चप्पल पड़े हुए देख उन्हें कुछ गलत होने का अहसास हुआ।पुलिस ने सूचना मिलने पर जाल के माध्यम से गंगा नदी में महिला की तलाश शुरू की और कुछ समय बाद सुमन का शव बरामद हुआ।
शव मिलने के बाद परिजनों और आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। अनुमान जताया जा रहा है कि सुमन शौच के दौरान असंतुलित होकर नदी में गिर गई होंगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।