गाजीपुर
फुटबॉल फाइनल: बारा ने रोमांचक मुकाबले में रक्सहा को 5-4 से हराया
अबरार बने मैन ऑफ द मैच
गाजीपुर (सेवराई) जयदेश। रक्सहा शरीफ कोहिनूर स्टेडियम में खेले गए फुटबॉल फाइनल मुकाबले में बारा की टीम ने रोमांचक ट्राईब्रेकर में रक्सहा को 5-4 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पूरे मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में बारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
मुख्य अतिथि समाजसेवी शहंशाह (शाहीन) ने गेंद को किक मारकर मुकाबले की शुरुआत की और खिलाड़ियों से परिचय लिया। विशिष्ट अतिथि अजहर अंसारी ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। मैच को देखने के लिए स्टेडियम में हजारों दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे माहौल बेहद उत्साहजनक रहा।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। पहले हाफ तक स्कोर बराबरी पर रहा और दोनों ही टीमों ने कई अच्छे प्रयास किए। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहने के कारण ट्राईब्रेकर का सहारा लिया गया, जिसमें बारा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 5-4 से जीत दर्ज की।
बारा के अबरार खान को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि रक्सहा के आतिफ खान को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द सीरीज) घोषित किया गया। मैच में अत्ताउल्लाह खान और इमरान खान ने लाइनमैन की भूमिका निभाई, जबकि अफसार खान रेफरी रहे।
मुख्य अतिथि शहंशाह खान उर्फ शाहीन ने विजेता बारा की टीम और उपविजेता रक्सहा की टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजहर अंसारी, जिला पंचायत सदस्य अफजल आलम भोलू राईन, चुन्नू अंसारी, इसरार, समाजसेवी गुफरान खान टावर, अफसर आलम, सैफ खान, तौसीफ खान, अमजद खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मैच के सफल आयोजन से खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।