वायरल
फर्जी एसएचओ की पांचवी शादी का भंडाफोड़, लाल जोड़े में थाने पहुंची दुल्हन

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद को थाना प्रभारी बताने वाले युवक की सच्चाई उसकी पांचवी पत्नी के सामने उजागर हो गई। आरोपी युवक ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर युवती को धोखे में रखा। विवाह के बाद जब नई नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची, तो पता चला कि उसका पति न तो दरोगा है और न ही उसका कोई सम्मानजनक अतीत।
पांचवी शादी और फर्जीवाड़े का खुलासा
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पहले ही चार शादियां कर चुका है, जिनसे उसकी पत्नियां अलग-अलग रहती हैं। पांचवीं शादी के बाद नई दुल्हन ने जब पति की सच्चाई जानने की कोशिश की, तो उसकी पोल खुल गई। जब दुल्हन ने यह बात ससुरालवालों के सामने रखी, तो उन्होंने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दुल्हन पर अत्याचार की सारी हदें पार कर उसे घर से निकाल दिया गया।

लाल जोड़े में थाने पहुंची दुल्हन
ससुराल से निकाली गई महिला ने हार नहीं मानी और सीधे थाने पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दी गई तहरीर में दुल्हन ने बताया कि शादी से पहले आरोपी ने खुद को थानेदार बताकर उसके परिजनों से भरोसा जीता और शादी के लिए 15 लाख रुपये भी ऐंठ लिए। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी युवक पहले से ही एक रेप केस में फरार चल रहा है। यह मामला उसकी एक पूर्व प्रेमिका द्वारा दर्ज कराया गया था।
शादी से कुछ दिन पहले आरोपी ने बहाना बनाया कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके चलते वह बारात नहीं ला सकता। बाद में उसने आर्य समाज मंदिर में युवती से शादी रचाई। शादी के बाद जब युवती उसके घर पहुंची, तो उसने सच्चाई जानने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कर रही जांच, आरोपी फरार
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। दुल्हन के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पर धोखाधड़ी, रेप और अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।बरेली पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।