वाराणसी
प्रशिक्षण से बनेगी जिम्मेदार नागरिकों की नई पीढ़ी -प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में 31 जनवरी 2025 को पांच दिवसीय रेंजर्स प्रवेश एवं निपुण प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कमिश्नर भारत स्काउट गाइड, और महाविद्यालय की प्राचार्य एवं जिला आयुक्त रेंजर्स प्रो. मिथिलेश सिंह ने रेंजर्स द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस दौरान प्रो. मिथिलेश सिंह ने कहा कि छात्राओं को इस तरह के प्रशिक्षण से बौद्धिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से सक्षम बनना चाहिए, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश के विकास में योगदान दे सकें।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिभा सिंह ने इस प्रशिक्षण को न केवल शैक्षिक बल्कि व्यक्तित्व विकास के लिए भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अनुशासन और सामाजिकता सीखकर युवा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इस अवसर पर रेंजर्स ने नृत्य, नाटक और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से एकता व विविधता की झलक दिखाई। प्रशिक्षण शिविर में श्रीमती रामेश्वरी वर्मा, श्रीमती शकीला खातून और मीरा मौर्या उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधा यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रेंजर्स प्रभारी डॉ. साधना यादव द्वारा किया गया।