वाराणसी
प्रतीक मेमोरियल स्कूल में मनाया गया फेट का कार्यक्रम

रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी ।।शिवपुर के परमानन्दपुर स्थित प्रतीक मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल प्रबंधन से नन्हे मुन्हे बच्चों को अधिकारियों के निर्देश पर गर्मी की छुट्टी कर दिया वही गर्मी में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन प्रतीक मेमोरियल इंग्लिश स्कूल की तरफ से किया गया जिसमें प्रतीक मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक विनोद जी के द्वारा एक विशेष तीन दिवसीय शिविर लगाया गया जो बच्चों और किशोरों के लिए गर्मियों के मौसम में आयोजित किया जाता है.प्रतीक मेमोरियल इंग्लिश स्कूल की निदेशिका लबली जी ने गर्मी की छुट्टी के बावत बताया कि स्कूल के नन्हे मुंन्हे छात्र मज़े करने और नई चीज़ें सीखने के लिए एक साथ आते हैं. ये बच्चों को सुरक्षित वातावरण में घर से दूर नए रोमांच की कोशिश करने में मदद करते हैं. इसके अलावा, समर कैंप के दौरान कई बच्चे नए दोस्त बनाते हैं और आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल विकसित करते हैं. जैसा की आप सभी जानते ही होंगे आमतौर पर समर कैंप को युवा किशोरों और बच्चों को पेश किया जाता है, जिसका उद्देश्य छात्रों को पाठ्येतर गतिविधियों में शामिल करना है. समर कैंप में कई तरह की गतिविधियाँ शामिल हैं जैसे कि शिविर, लंबी पैदल यात्रा, संगीत, नृत्य, साहित्य, भाषा सीखना, प्रोग्रामिंग और बहुत कुछ, समर कैंप विद्यालयों द्वारा छात्रों को सीखने और पूरी तरह से नए कौशल में महारत हासिल करने में उनकी छुट्टियों का इष्टतम उपयोग करने में मदद करने के लिए ज्यादातर स्कूलों द्वारा की गई एक बड़ी पहल है. इस तरह से विभिन्न गतिविधियों की कोशिश करके, छोटे बच्चे कुछ कलाओं के लिए अपनी क्षमता और जुनून का पता लगा सकते हैं और साथ ही साथ अपने क्षितिज को चौड़ा कर सकते हैं।
समर कैंप का आयोजन गर्मियों के दिनों में अक्सर स्कूलों के द्वारा किसी विशेष स्थान पर रखा जाता है, जैसा की आप सभी जानते है, बच्चे अपने दोस्तों, शिक्षकों के साथ इस शिविर के लिए जाते हैं वह घूमते फिरते हैं और नए नए दोस्तों से मिलते हैं. और बहुत सी नई नई बाते सीखते है और इससे बच्चों को आपने ज्ञान को बढ़ाने का अवसर भी प्राप्त हो जाता है, दरअसल बच्चे जो साल भर स्कूलों में नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं गर्मियों में स्कूल के द्वारा रखा गया यह शिविर उनके जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस शिविर की यादें हमेशा उन्हें रहती हैं बच्चे अपने स्कूल के साथियों के साथ किसी प्रसिद्ध स्थान आदि पर जाते हैं और दिनभर वहीं पर गुजारते हैं इससे उनका उनको मानसिक शांति भी मिलती है और एक दिन उन्हें स्कूल के, परिवार के कई नियमों से छुट्टी मिलती है. आज के समय में हमारे देश के बहुत से स्कूल इस तरह के समर कैंप का आयोजन हर साल करते है, बच्चे इन समर कैंप में स्वतंत्रतापूर्वक एक दिन अपने दोस्तों के साथ भ्रमण करते हैं और उन्हो इस दिन किसी भी तरह कोई स्ट्रेस नहीं होता वो शरा दिन खूब इंजॉय करते है, इस गर्मी के दिन अपना इक्षित कार्य करते हैं. बच्चे अक्सर ग्रीष्म शिविर के अवसर पर कई तरह की पेंटिंग बनाते हैं या भ्रमण करते हैं वह अपने दोस्तों के साथ वार्तालाप करते हैं, खेलते कूदते हैं, संगीत कला सीखते हैं वह तैराकी सीखते हैं, नई जगहों का भ्रमण करते हैं. बच्चे इस शिविर के दौरान कई अपने मनपसंद कार्य करते हैं वह पूरी आजादी के साथ इस दिन को जीते हैं. वह मिलजुलकर अपने दोस्तों के साथ खाना खाते हैं वह अपना कार्य खुद करते हैं हर एक बच्चे के लिए इस तरह के शिविर वास्तव में बहुत ही खुशी प्रदान करते हैं ज्यादातर हर स्कूलों में इस तरह के शिविर गर्मियों में लगाए जाते हैं और उनकी यादें साल भर बच्चो को रहती है।
वही प्रतीक मेमोरियल इंग्लिश स्कूल की प्रधानाचार्या स्वेता सिंह ने बताया कि एक ग्रीष्मकालीन शिविर स्कूली जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है. यह छुट्टियों में आयोजित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है और इसका उद्देश्य छात्रों को सीखने के माहौल को बढ़ावा देने के लिए और उन्हें शैक्षणिक शिक्षा के अलावा वास्तविक दुनिया के स्किल से लैस करने के लिए विभिन्न नए स्किल सिखाने के उद्देश्य से है. विभिन्न गतिविधियों पर इन शिविरों में एक छात्र की प्रगति पर वहां मौजूद परामर्शदाताओं और विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बारीकी से नजर रखी जाती है. विभिन्न प्रकार के समर कैंप हैं.एक समर कैंप चार दीवारों से बंधे एक क्षेत्र में बैठने के बारे में नहीं है और एक शिक्षक को घूरते हुए लगातार अपने मन की बात कहने के बजाय इसमें बच्चे के व्यापक सीखने और आत्म विकास शामिल है. विभिन्न गतिविधियों जैसे कि पेंटिंग, तैराकी, नृत्य, वादन, वादन इत्यादि के अलावा जो आमतौर पर समर कैंप में सिखाई जाती हैं, एक बच्चा विभिन्न मूल्यवान जीवन स्किल सीखता है जैसे नेतृत्व गुण, अन्य बच्चों के साथ सामाजिकता और अनुशासन जो कि बहुत महत्वपूर्ण हैं अकादमिक ज्ञान के रूप में. ये स्किल शुरू से ही एक बच्चे में आत्मविश्वास पैदा करते हैं और यह कि उसके समग्र विकास में सहायक होता है।वही प्रतीक मेमोरियल कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल परमानन्दपुर में शिक्षक सुप्रिया पाठक,आदिती भल्ला,राधा पटेल,कोमल शर्मा मनोज आर्य,आकाश जी ने स्कूल में रेन पार्टी का खूब मनमोहक कार्यक्रम किया जिसमें नन्हे मुन्हे सैकड़ो बच्चों ने अपना हिस्सा लेते हुए खूब मस्ती ली वही स्कूल की तरफ से फेट का भी कार्यक्रम रखते हुए विभिन्न प्रकार की स्कूल परिसर में दुकानें लगाई गई जिसका लुफ्त बच्चों ने खूब उठाया वही कार्यक्रम की समाप्ति स्कूल के प्रबंधक विनोद जी ने अगले जून तक गर्मी की छुट्टी की घोषणा करते हुए समाप्त किया.