Connect with us

मिर्ज़ापुर

प्रतिबिंब फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस पर प्राथमिक विद्यालय में बांटी शैक्षणिक सामग्री

Published

on

मिर्जापुर। प्रतिबिंब फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ मिलकर प्राथमिक विद्यालय तारकपुर ग्रामीण में गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने अभिभावकों, फाउंडेशन के सदस्यों और शिक्षकों के सामने देशभक्ति गीत, डांस, बालगीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

फाउंडेशन के निदेशक शैलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि गणतंत्र दिवस के इस मौके पर बच्चों को कॉपी, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर आदि शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। यह सामग्री फाउंडेशन के कोर सदस्य आशीष राज सिंह, संतोष जायसवाल और एडमिन अनूप अग्रवाल के सहयोग से प्रदान की गई।

प्रतिबिंब फाउंडेशन वर्तमान में नगर क्षेत्र के चार सरकारी विद्यालयों में कार्यरत है। फाउंडेशन ने इन विद्यालयों में एक-एक स्कूल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है, जो शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा, फाउंडेशन इन विद्यालयों में पुस्तकालय का संचालन भी कर रहा है, जिससे बच्चों के भाषाई विकास को प्रोत्साहन मिल रहा है।

आज के कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका चंद्रावती मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर अंजनी और शिक्षामित्र शशिबाला श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa