पूर्वांचल
पूर्वोत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का री-इंगेजमेंट आवेदन की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
गोरखपुर| पूर्वोत्तर रेलवे के निर्माण संगठन में प्रक्रियाधीन परियोजनाओं के लिए संविदा के आधार पर राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का री-इंगेजमेंट किया जाना है, जिसके ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल,2022 है तथा वाक-इन-इंटरव्यू की सम्भावित तिथि 30 अप्रैल,2022 है।
रेलवे बोर्ड के निर्देशों के आलोक में उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं वन विभाग से किसी भी ग्रेड पे से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पूर्वोत्तर रेलवे के निर्माण संगठन द्वारा संचालित की जा रही परियोजनाओं के लिए रेल सेवा में पूर्णतः संविदा के आधार पर री-इंगेज करने का निर्णय लिया गया है।
री-इंगेजमेंट की अधिसूचना का पूर्ण विवरण पूर्वोत्तर रेलवे के वेबवसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर जारी किया गया है जिसके माध्यम से पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। री-इंगेजमेंट हेतु वाक्-इन-इंटरव्यू की संभावित तिथि 30 अप्रैल,2022 है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे की उक्त बेवसाइट पर उपलब्ध है।