खेल
पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों ने बचायी भारत की लाज, फॉलोऑन का खतरा टला
गाबा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को बारिश और खराब रोशनी ने खेल में कई बार खलल डाला, लेकिन भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह रही कि उसने फॉलोऑन का खतरा टाल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से 445 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
इसके जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है, लेकिन फॉलोऑन बचाने के बाद मैच ड्रॉ कराने की उम्मीदें बरकरार हैं।
राहुल-जडेजा की फिफ्टी, बुमराह-आकाश की साझेदारी
भारतीय पारी के दौरान केएल राहुल (61) और रविंद्र जडेजा (57) ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को संभाला। वहीं, दिन के अंत में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने आखिरी विकेट के लिए 33 रन जोड़कर फॉलोऑन टालने में अहम भूमिका निभाई। आकाश दीप ने पैट कमिंस की गेंद पर शानदार छक्का जड़कर दर्शकों को रोमांचित किया। बुमराह 10 और आकाश दीप 27 रन बनाकर नाबाद हैं।
खराब रोशनी बनी बाधा
जब भारत ने 252 रन पर अपना नौवां विकेट बचाए रखा, तभी गाबा में काले बादल छा गए और खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा। अंततः चौथे दिन का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
अब पांचवें और आखिरी दिन भारत को ड्रॉ के लिए संघर्ष करना होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।