Connect with us

वाराणसी

पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, असलहा-बाइक बरामद

Published

on

वाराणसी के बड़ागांव में शनिवार रात क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शातिर लुटेरा विशाल मौर्या मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने आरोपी के पास से पल्सर बाइक, 315 बोर का तमंचा, कारतूस और 2000 रुपये नकद बरामद किए हैं। डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

विशाल मौर्या पर खोजवा, लहरतारा और बड़ागांव में चेन स्नेचिंग की घटनाओं के अलावा जौनपुर सीमा क्षेत्र में भी कई वारदातों को अंजाम देने का आरोप है।

Advertisement

मुठभेड़ दल्लीपुर नहर के पास हुई, जहां पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर हिरासत में ले लिया।

मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा, बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। डीसीपी गोमती ने पूरी कार्रवाई की जानकारी ली और टीम की सराहना की। आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ जारी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa