Connect with us

अपराध

पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी गिरफ्तार, दूसरा फरार 

Published

on

वाराणसी में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने देर रात लूट के मामले में वांछित अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। लुटेरे द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने के बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह लुटेरा 23 सितंबर को राजातालाब क्षेत्र में हुई कैब लूट की घटना में शामिल था। पुलिस ने लूटी गई कैब भी बरामद कर ली है। हालांकि इस दौरान एक अन्य अपराधी संदीप फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

इस एनकाउंटर के संबंध में एडीसीपी गोमती आकाश पटेल ने बताया, बीती 23 सितंबर को मुगलसराय स्टेशन से कैब (कार) बुक कर तीन व्यक्ति राजातालाब पहुंचे और यहां कैब ड्राइवर से मारपीट कर उससे कैब की लूट कर ली थी। इसका संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।

इसी दौरान जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति, जो इस लूट में शामिल हो सकते हैं, जक्खिनी मार्ग से कहीं जाने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक कार आती हुई दिखाई दी, जिसे एसओजी टीम और राजातालाब थाने के प्रभारी ने रुकने का इशारा किया। लेकिन कार की स्पीड बढ़ा दी और वह नहीं रुकी। पुलिस टीमों ने रुकने की चेतावनी देते हुए उसका पीछा किया जिससे कार के ड्राइवर ने तेजी में कार सड़क किनारे कीचड़ में उतार दी और कार कीचड़ में फंस गई।

इसके बाद कार में बैठे कार सवार भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने फायर झोक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस और एसओजी की टीम ने भी फायरिंग की। इस फायरिंग में एक गोली एक व्यक्ति को लग गई। पुलिस उसके पास पहुंची तो उसके पैर से खून निकल रहा था। पुलिस उसे फ़ौरन अस्पताल ले गई।

Advertisement

वहीं एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश का नाम राजकुमार है। वहीं फरार अभियुक्त का नाम संदीप है। राजकुमार के अनुसार उनके साथ एक अन्य बदमाश रजनी भी था। इन सभी के ऊपर शिवपुर थानाक्षेत्र में भी एक मुकदमा दर्ज है। फिलहाल इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa