अपराध
पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर। जनपद की सरपतहां पुलिस ने खुटहन और शाहगंज पुलिस टीम के साथ मिलकर पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 3 देशी तमन्चा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक पिकअप नम्बर UP 62 AT 2667 सफेद रंग, चार राशि गोवंश और 1000 रूपये बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद तीनों अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 1 सितंबर की मध्य रात्रि थाना प्रभारी सरपतहां मोड़ पर अपनी टीम के साथ ड्यूटीरत थे। तभी मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप गाड़ी पर गोवंश लाद कर कुछ गो-तस्कर गोवध हेतु सूरापुर सुल्तानपुर की तरफ से आ रहे हैं और इसी रास्ते से शाहगंज की तरफ जाने वाले है, जिनके पास अवैध असलहा व कारतूस भी है।
इस सूचना पर थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। फिर सड़क के दोनों किनारे गाड़ा बन्दी करके चेकिंग की जा रही थी कि थोड़ी देर बाद एक चार पहिया वाहन तेजी से सूरापुर की तरफ से आती हुई दिखाई दिया। जिसे टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया तो पिकअप चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस वालों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया तथा पुलिस वालों को जान से मारने की नीयत से पिकअप में सवार एक व्यक्ति द्वारा एक राउण्ड फायर किया गया।
जिसकी सूचना थानाध्यक्ष खुटहन व थानाध्यक्ष शाहगंज व जौनपुर कंट्रोल रुम जौनपुर को अवगत कराया गया। पिकअप चालक गाड़ी को बहुत तेजी से पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ लेकर भगा, जिसका पीछा थानाध्यक्ष सरपतहां द्वारा किया गया। पिकअप सवार पटैला की तरफ जा रही पक्की सड़क की तरफ घूमकर भागने लगे जहां पर थानाध्यक्ष शाहगंज मय हमराह व थानाध्यक्ष खुटहन मय हमराह संयुक्त टीम द्वारा आकर घेर लिया गया।
अपने आप को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से लक्ष्य करके फायर कर दिये, सेल्फ डिफेंस में पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग से पहला अभियुक्त सहाबुद्दीन के पैर में गोली लगने से चोटिल हो गया, जबकि दूसरा अभियुक्त मो० अरशद के घुटने के नीचे और तीसरे अभियुक्त गोविन्द कुमार के भी घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हो गया।
इसके बाद तीनों अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में घायल तीनों अपराधियों को चिकित्सीय इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सरपतहां अरविन्द कुमार सिंह, उप निरीक्षक रितेश कुमार द्विवेदी, कृष्णानन्द यादव, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र गिरी, कांस्टेबल अंकित राय व चालक विष्णु तिवारी, थानाध्यक्ष शाहगंज रोहित कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अमन यादव, बृजेश मिश्रा व चालक हेड कांस्टेबल जितेन्द्र पाण्डेय शामिल रहे।