वायरल
पीएम मोदी ने महाकुंभ हादसे पर जताया दुख
बोले- योगीजी के संपर्क में हूं
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान भगदड़ की घटना सामने आई है, जिसमें करीब 20 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता कर रहा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने इस विषय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बातचीत की और बताया कि वह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं।
रात करीब 2 बजे, जब लाखों श्रद्धालु संगम तट की ओर बढ़ रहे थे, अचानक भगदड़ की स्थिति बन गई। आपातकालीन सेवाओं को तुरंत सक्रिय किया गया और घायलों को मेला क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं, वहीं पुलिस बल भीड़ को संभालने में लगा है। सरकार और स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।