वाराणसी
पीएम मोदी का कार्यक्रम स्थल नो फ्लाइंग जोन घोषित, तगड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : सीपी मोहित अग्रवाल
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं जहां पर वह मातृशक्ति संवाद सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और 25000 महिलाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीपी मोहित अग्रवाल ने पुलिस टीम के साथ बाबतपुर हवाई अड्डे से लेकर पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल और BLW गेस्ट हाउस तक सुरक्षा-व्यवस्था का मुआयना किया।
इसी सिलसिले में पीएम के कार्यक्रम और रूट के मद्देनजर सीपी मोहित अग्रवाल और एडीजी सुरक्षा व्यवस्था रघुवीर अग्रवाल ने सोमवार की शाम अफसरों के साथ ब्रीफिंग किया। सीपी मोहित अग्रवाल ने ड्यूटी में लगे अफसरों और पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, “ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल चैटिंग में व्यस्त नहीं रहेगा। जरूरत पड़ने पर ही फोन का उपयोग करेगा। ड्यूटी के दौरान आमजन के साथ शालीनतापूर्वक और सभ्य तरीके से व्यवहार करें।”
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आगे कहा कि, “मार्ग व्यवस्था में नियुक्त थाना प्रभारी या अधिकारी अपने- अपने वाहनों में लाउड हेलर व पी.ए. सिस्टम की व्यवस्था रखेंगें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और उनके मार्ग पर ड्रोन सहित उड़ाने वाली समस्त वस्तुओं का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा।”
एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने पुलिस कमिश्नर के कैम्प कार्यालय में ब्रीफिंग के दौरान कहा कि, “पुलिस अफसर और जवान निर्धारित समय से ड्यूटी पर पहुँचे और अपने पास ड्यूटी कार्ड व आई कार्ड जरूर रखें। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल एवं आने-जाने वाले रूटों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौकस नजर रखी जाए। संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगायी जाए। भीड़ नियंत्रण के लिए मार्ग की गलियों में पुलिसकर्मी रस्से का उपयोग करेंगें। पीएम मोदी के कार्यक्रम में एग्जिट और एंट्री पॉइंट पर रहने वाले अधिकारीगण आने-जाने वालों की परस्पर रूप से चेकिंग करने के बाद ही एंट्री देंगे। कार्यक्रम संपन्न हो जाने के पश्चात ही पुलिसकर्मी, जन समूह को कार्यक्रम स्थल से सुविधापूर्वक और संयमित होकर निकालेंगे।”
इस ब्रीफिंग में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ के. एजिलरसन, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चन्नप्पा सहित कमिश्नरेट वाराणसी के सभी राजपत्रित अधिकारी, अन्य जिलों से आये हुए राजपत्रित अधिकारी के अलावा कमिश्नरेट वाराणसी के सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।