दुर्घटना
पिकअप से टकराया तेज रफ्तार ऑटो, एक महिला की मौत, चार घायल
वाराणसी | वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गया। इस भीषण टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो अन्य को मामूली चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने इनमें से 70 वर्षीय नैना देवी (निवासी मुईस-डी) को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
इंस्पेक्टर लंका के मुताबिक, श्रद्धालु ऑटो में सवार होकर वाराणसी से अहरौरा (मिर्जापुर) जा रहे थे। जैसे ही ऑटो बनारसिया होटल के पास पहुंचा, चालक अचानक सड़क किनारे खड़ी पिकअप को नहीं देख सका और नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार ऑटो सीधे पिकअप के पीछे जा भिड़ा, जिससे उसमें सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे में ऑटो चालक राजेश (21), विकास, सविता और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कमलेश, दुलारे और श्रद्धालु नामक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं।
पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त ऑटो को कब्जे में ले लिया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की वजह तेज रफ्तार ऑटो और चालक की लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।