वाराणसी
पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण तथा विक्रय विनियमन) अधिनियम 2014 का अनुपालन करें जिला प्रशासन : अभिषेक निगम
• वेंडिंग जोन में स्थापित कर उजाड़ा जाना निंदनीय कार्यवाही : अभिषेक निगम
• ठेला पटरी व्यवसायियों का उत्पीड़न ना रुकने तक जारी रहेगा आंदोलन : अभिषेक निगम
वाराणसी। नगर निगम मुख्यालय पर फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में स्ट्रीट वेंडरों समक्ष प्रति दिन उत्पन्न हो रही समस्याओ से नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी को ज्ञापन सौंपा।
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम कहा कि अत्यंत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि जहां एक ओर भारत सरकार अधिनियम पथ विक्रेता 2014 के अंतर्गत शहर में वेंडिंग जोन बनाकर पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित किया जाना है और पटरी व्यवसायियों के उत्थान हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी दृण संकल्पित है,वहीं दूसरी ओर G-20 के नाम पर व्यवस्थित ढंग से वेंडिंग जोन में पूरी स्वच्छता के साथ अपनी जीविकोपार्जन कर रहे पटरी व्यवसायियों को बिना टी.वी.सी. को संज्ञान में लिए उजाड़े जाने का कार्य किया जा रहा है।जो कि नियम विरुद्ध के साथ साथ प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजनाओं के खिलाफ भी है। उक्त के साथ-साथ अधिकारियों द्वारा यह भी कहा जाना कि 4 से 5 माह तक दुकानें नहीं लगेंगे और भी वेंडिंग जोन की घोषणा अहस्ताक्षरित है।प्रशासन की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। पटरी व्यवसायियों के समक्ष ऐसी परिस्थितियों का सामना करने के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष आप महोदय से गुहार लगाने के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं है और यदि आप द्वारा भी अधिनियम के वैधानिकता के तहत कोई ठोस एवं स्पष्ट रास्ता नहीं निकला जाता तो ऐसी स्थिति में शहर के पटरी व्यवसायियों के पास सिवाय आंदोलन के कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है।
कृपया उक्त प्रकरण पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अधिनियम के अनुरूप पटरी व्यवसायियों का अनुरक्षण करने का कष्ट करें।
नगर आयुक्त ने कहा कि अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम सभी वेंडिंग जोनों का जाकर तत्काल निरीक्षण करेगी और नगर निगम प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा और हटाए गए स्ट्रीट वेंडरों को पुनर्स्थापित किया जायेगा।नगर निगम प्रशासन द्वारा किसी भी रेहड़ी पटरी ठेला व्यवसायियों की आजीविका को संकट में नहीं डाला जायेगा।
टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक को लेकर उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया की तत्काल प्रभाव से टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक सुनिश्चित करें।
ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा, संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव,अनमोल निगम, सुभाष भारद्वाज, रामचंद्र प्रजापति, सुरेंद्र यादव, लक्ष्मण राय, नरोत्तम प्रसाद, धर्मराज गुप्ता, विकास यादव, मुन्ना खान, मनोज कुमार, विजय यादव, अजीत सिन्हा, नूर मोहम्मद, वकील सोनकर, अरविंद मौर्या, मंतोष मांझी, शीला देवी, पार्वती देवी, अर्चना चंदवानी,पूजा रामलख्यानी, अनूप गुप्ता, लक्ष्मण केसरी समेत हजारों पर व्यवसाई मौजूद थे।