गाजीपुर
पति के उत्पीड़न से क्षुब्द युवती ने की खुदकुशी की कोशिश
नन्दगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के महमूदपुर पाली निवासी एक युवती पति द्वारा लगातार मारपीट से तंग आकर सोमवार को नन्दगंज पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के आगे आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर पूछताछ की है।
जानकारी के अनुसार, महमूदपुर पाली निवासी अभयजीत गौतम की पत्नी पूनम देवी (24 वर्ष) ने बताया कि सोमवार की सुबह उसके पति अभयजीत ने उसे शराब के नशे में बुरी तरह पीटा और बाल पकड़कर घर से बाहर निकाल दिया। गुस्साई पूनम आत्महत्या करने के लिए नन्दगंज पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के आगे ट्रेन के सामने कूदने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दौड़कर बचा लिया। पूनम सिर्फ रोती जा रही थी। स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने पूनम से पूछताछ की और उसके घरवालों को गाजीपुर के जैतपुरा आदर्श गांव और महमूदपुर पाली में सूचना देकर बुलाया। पूनम ने बताया कि उसकी तीन साल पहले अक्टूबर 2021 में मौनीबाबा धाम चोचकपुर में शादी हुई थी। उनके एक बेटा और एक बेटी है। पूनम ने बताया कि पति अभयजीत रोजाना शराब के नशे में उन्हें बुरी तरह मारते-पीटते थे। सोमवार सुबह भी जब वह घर में खाना बना रही थीं तो पति ने फिर से मारपीट की और घर से बाहर निकालकर कहा कि कहीं जाकर मर जाओ।
इस उत्पीड़न से तंग आकर पूनम आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची। उसका पति मजदूरी का कार्य करता है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि युवती पूनम और दोनों परिवारों को बुलाकर मामले को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।