Connect with us

वाराणसी

*पंडित दीनदयाल अस्पताल में बना आटो और प्राइवेट एंबुलेंस का अवैध स्टैंड सीएमएस की लापरवाही नहीं कर रहे कार्यवाही*

Published

on

वाराणसी :- जिला चिकित्सालय पण्डित दीनदयाल अस्पताल में पिछले कई माह से आटो एवम प्राइवेट एंबुलेंस की गाड़ी का बना अवैध स्टेंड अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बार – बार मना करने पर भी आटो एवम प्राइवेट एंबुलेंस चालक अपनी मनमानी कर वाहन अस्पताल परिसर में ट्रामा सेंटर के समीप खड़ा करते है दीनदयाल अस्पताल में कैंपस के बाहर जगह रहने के बावजूद भी चौबीस घंटे गाड़ी कैंपस में लगी रहती है और चालक की बैठकी ट्रामा सेंटर के पास लगती है और अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत की गयी तो उनके द्वारा बताया गया की हमलोग बार बार गाड़ी हटाने को कहते है लेकिन एंबुलेंस और आटो चालक हमलोग से दुर्व्यवहार करते है कहते है खड़ा करेंगे क्या कर लोगे |
सूत्रों द्वारा यह भी सूचना है की यहां पर आटो और प्राइवेट एंबुलेंस चालक दीनदयाल अस्पताल से बीएचयू रेफर मरीजों को ले जाकर प्राइवेट में करवा रहे है भर्ती जिसमें मरीजों को मोटा रकम वसूला जाता है |
पंडित दीनदयाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मौन साधे हुए यहां गार्ड की व्यवस्थाओं में कमी है जिससे अस्पताल परिसर में कोई भी चोर बदमाश आने में सफलता हासिल कर सकते है |

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa