आजमगढ़
निरंकारी सत्संग भवन में 93 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न
आजमगढ़। शिक्षा और संदेश से प्रेरित होकर इस सादे और आध्यात्मिक विवाह को अपनाने का निर्णय लिया। इस सामूहिक विवाह में शामिल हुए परिवारों ने इसे एक दिव्य अवसर बताते हुए कहा कि यह न केवल एक पवित्र बंधन है बल्कि समाज में सादगी और एकता का संदेश भी देता है।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने सभी जोड़ों को यह संदेश दिया कि वे जीवन में एक-दूसरे के प्रति समर्पित रहें और प्रेम, सम्मान एवं विश्वास के साथ अपने वैवाहिक जीवन को आगे बढ़ाएं।
साथ ही उन्होंने समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से बचने और सरल विवाह की परंपरा को अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर निरंकारी मिशन के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न राज्यों से आए संगत सदस्य और परिवारजन उपस्थित रहे।
समागम स्थल पर भक्तिमय वातावरण के बीच संगीत, प्रवचन और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया जिससे समारोह अत्यंत भावपूर्ण बन गया।अंत में सामूहिक विवाह संपन्न होने के बाद सभी नवविवाहित जोड़ों ने आशीर्वाद लिया और इस पवित्र आयोजन को यादगार बना दिया।