मिर्ज़ापुर
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
मिर्जापुर। जनपद के थाना हलिया क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति ने थाना हलिया में अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा संख्या 15/2025 अंतर्गत धारा 65 बीएनएस, 5M/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी हलिया को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसी क्रम में, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 29 जनवरी 2025 को आरोपी मुबारक अली उर्फ मुसीबत पुत्र बबऊ, निवासी राजपुर (महुआरिया), थाना हलिया, मीरजापुर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी उपनिरीक्षक श्याम लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।