मिर्ज़ापुर
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने एनडीएस ऐप और घंटाघर में फ्री वाईफाई का किया शुभारंभ
मीरजापुर । नगर के डिजिटलीकरण एवं विकास कार्यों को लेकर घंटाघर में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पिछड़ा आयोग के दर्जा प्राप्त मंत्री सोहन श्रीमाली, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मझवा विधायक सुचिष्मिता मौर्या, महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभा, ईओ जी लाल, इंडियन बैंक के आंचलिक प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह सहित नगर पालिका के सभासद और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और भारत माता एवं मां विंध्यवासिनी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के ऐतिहासिक घंटाघर के प्रांगण में एनडीएस ऐप और घंटाघर में फ्री वाईफाई की औपचारिक शुरुआत की। इससे पहले, नपाध्यक्ष और अन्य अतिथियों ने घंटेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया।
नपाध्यक्ष ने समाजसेवियों, वरिष्ठजनों और संस्थाओं के लोगों को सम्मानित भी किया। रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा नगर के बरियाघाट और सुंदरघाट पर चेजिंग रूम और घंटाघर में पिंक शौचालय बनाए जाने को लेकर क्लब के अध्यक्ष शशांक टंडन, सचिव अभिषेक पाण्डेय, कृष्णानंद सिंह और उनकी टीम की संस्था “विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट” द्वारा ब्लड डोनर क्लब के लिए किए गए कार्यों को भी सराहा गया। इसके अलावा, पूर्व सैनिक राजपति ओझा और प्रथम पांडेय को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
आई.ई.एस एग्जाम पास करने वाले हर्ष यादव और उनकी माता को भी अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल की पुनम चन्द्र जैन को भी सम्मानित किया गया। नगर में सफाई कार्य में योगदान देने वाले मो इलियास को भी सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब के सदस्यों ने नपाध्यक्ष को प्रतीकात्मक चाभी सौंपते हुए नगर के विकास की दिशा में योगदान देने की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही, नगर पालिका में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। सफाई व्यवस्था में कार्य करने वाले अश्वनी कुमार, आशीष सुदर्शन, मुस्लिम, राकेश यादव, जेसीबी चालक रंजीत और अन्य कर्मचारियों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए गए।
नपाध्यक्ष ने कहा कि “पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए, आज एनडीएस ऐप से नगर की जनता घर बैठे अपने गृहकर और जलकर को जमा कर सकेगी। यह प्रदेश की पहली पालिका है जो पूरी तरह से डिजिटल हो गई है।” इसके साथ ही, पहले ही सिटी क्लब से सिटी कार्ट तक लगभग डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में फ्री वाईफाई की सुविधा दी जा चुकी है। अब घंटाघर प्रांगण के आसपास के क्षेत्रों में भी लोग फ्री वाईफाई का लाभ उठा सकेंगे। अगले चरण में विंध्यधाम और कचहरी में भी फ्री वाईफाई लागू किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में नगर विधायक ने विंध्याचल में फ्री वाईफाई की सुविधा जल्द लागू करने की शुभकामनाएं दी। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन श्रीमाली ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए समाज के सभी वर्गों से इस दिशा में सहयोग की अपील की।