आजमगढ़
ननिहाल से लापता हुआ किशोर

बूढनपुर (आजमगढ़)। बूढनपुर (आजमगढ़) में 13 वर्षीय बच्चा अपने ननिहाल से लापता हो गया है जिससे परिजनों में चिंता का माहौल है। घटना थाना महराजगंज के भीमाकोल गांव की है जहां किशन सिंह पटेल नामक बच्चा अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह 12 जनवरी की शाम लगभग पांच बजे घर से बिना बताए निकल गया और अब तक वापस नहीं आया।
जब परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद, उन्होंने उसके अन्हौरी गांव और अन्य रिश्तेदारों से भी संपर्क किया लेकिन किशन का कोई पता नहीं चला।
फिर उन्होंने कोतवाली थाना महराजगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जल्द ही बच्चे को खोज लिया जाएगा।