वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा कमिश्नर आवास रोड से लेकर सर्किट हाउस और नगर आयुक्त आवास तक सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग करने के कारण जुर्माना करते हुए सभी को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही सख्त हिदायत दिया गया कि अन्यथा की स्थिति वैधानिक कारवाई करते हुए आपका सारा सामान ज़ब्त कर लिया जाएगा।
गुलजार अहमद द्वारा प्राप्त लिखित शिकायत ( पीली कोठी स्थित प्राइमरी विद्यालय के बाहर अतिक्रमण कर गंदगी फैलाए जाने के संबंध में ) के निस्तारण हेतु अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से वेंडिंग करने वाले वेंडरों को हटवाया गया साथ ही विद्यालय परिसर के साथ जितने भी अवैध रूप से तिरपाल, पन्नी और बांस बल्ली लगाए गए थे सभी को खोलकर पूरा इलाका अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। मांस और मुर्गे की दूकानों के लिए घोषणा करके बताया गया कि विद्यालय के बाहर किसी भी प्रकार के मांस और मुर्गे की दुकान नहीं लगेगी। मौके पर कोई भी मांस और मुर्गे की दुकान नहीं थी।
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश (धनेसरा तालाब परिसर में अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने के सम्बंध में ) का अनुपालन करते हुए मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण कर्ता को सख्त चेतावनी देते हुए अतिक्रमण कर्ता के आग्रह पर उन्हें उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण /टीन शेड एवं पटिया स्वत: हटाने के लिए लिखित में 2 दिन का समय दिया।
प्रभारी अधिकारी राजस्व अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश (विसेसर गंज दूध मंडी स्थित दुपहिया पार्किंग स्थल में अवैध रूप से ऑटो, मैजिक वाहन खड़ा करने के सम्बंध में ) का अनुपालन करते हुए मौके पर पहुंचकर पार्किंग स्थल में अवैध रूप से खड़े सभी ऑटो और मैजिक वाहनों को हटवा कर पार्किंग स्थल को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
प्रभारी अधिकारी राजस्व अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश ( पंचकोशी रोड स्थित सब्जी मंडी के पास अवैध रूप से पार्किंग चलाए जाने के संबंध में ) का अनुपालन करते हुए मौके पर पहुंचकर पाया गया कि आज वहां पर कोई पार्किंग संचालित नहीं हो रहा था।
उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान मार्ग में अत्याधिक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया कुछ को जुर्माना भी किया गया वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 7.2 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना किया गया l कुल जुर्माना राशि रू. 6,700, प्लास्टिक – रू. 4,600, अतिक्रमण – रू. 2,100 वसूला गया|