Connect with us

Uncategorized

नगर निगम ने रामनगर के व्यावसायिक भवनों से गृहकर वसूलने की शुरु की तैयारी

Published

on


वाराणसी। रामनगर के 1 हजार व्यावसायिक भवनों से नगर निगम ने गृहकर वसूलने की तैयारी कर ली है। पहले चरण में व्यावसायिक भवनों से गृहकर लेने के लिए बिल भेजे जा रहे हैं। कुछ ऐसे भवन हैं, जिनमें नीचे दुकान और ऊपर मकान हैं। ऐसे भवनों से भी गृहकर लिया जाएगा। जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि जब रामनगर पालिका को नगर निगम में शामिल किया गया था, तब यह कहा गया था कि पांच साल तक कोई कर (टैक्स) नहीं लिया जाएगा। लेकिन अब नगर निगम की ओर से गृहकर के बिल भेजे जा रहे हैं।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अधिनियम के अनुसार, जिन पालिकाओं को नगर निगम में शामिल किया गया है, वहां व्यावसायिक भवनों से गृहकर लिया जा सकता है। पहले चरण में व्यावसायिक भवनों के लिए ही बिल भेजे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब आवश्यक सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं, तो गृहकर क्यों लिया जाए। इस मुद्दे को आगामी सदन की बैठक में पार्षद उठाने की योजना बना रहे हैं।

नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, राकेश कुमार सोनकर ने बताया कि, “रामनगर में केवल व्यावसायिक भवनों से ही गृहकर लिया जाएगा। आवासीय भवनों से कोई कर नहीं लिया जाएगा। जिन भवनों में नीचे दुकान और ऊपर मकान हैं। उनमें केवल दुकान के हिस्से को व्यावसायिक मानकर उतने क्षेत्र का गृहकर लगेगा।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa