Connect with us

सोनभद्र

नकटू में घटिया पुल निर्माण की पोल खुली, ज्वाइंट में बना गड्ढा बढ़ा रहा दुर्घटना का खतरा

Published

on

बीजपुर (सोनभद्र)। रेणुकूट-बीजपुर मार्ग पर नकटू में करीब आठ माह पहले बना पुल अब घटिया निर्माण का उदाहरण बनता जा रहा है। पुल के एप्रोच ज्वाइंट पर एक बड़ा गड्ढा बन चुका है, जिसमें पानी भरने से आए दिन हादसे की आशंका बढ़ गई है। पुल के ऊपर भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं और इसके जल्द खराब होने की संभावना गहराती जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इसी निर्माण एजेंसी ने उस समय नेमना चेतवा के जंगल में भी एक पुल बनाया था, जिसकी ऊंचाई मानकों से कम रखी गई। जब इस पर आपत्ति जताई गई तो ठेकेदार की ओर से कहा गया कि सड़क मरम्मत के समय पुल की ऊंचाई बढ़ा दी जाएगी। फिलहाल, नेमना खास में भी यही एजेंसी एक और पुल का निर्माण करा रही है, लेकिन काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार साफ नजर आ रहा है।

भीषण गर्मी में स्लैब ढाल कर छोड़ दिया गया, लेकिन नियमित क्यूरिंग नहीं की गई। मानसून आते ही बगल में बने डायवर्जन के बह जाने से भारी वाहनों की आवाजाही इसी निर्माणाधीन पुल से शुरू कर दी गई, जिससे इसकी मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं।

रेणुकूट-बीजपुर मार्ग पर निर्माणाधीन चार पुल विभाग के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। ठेकेदार स्थानीय नदियों से लाई गई सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। मानसून में पुल के आस-पास कीचड़ और दलदल छोटे-बड़े वाहनों के लिए मुसीबत बन गया है। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता विनोद भारती का कहना है कि मामले की जानकारी है, और जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa