गाजीपुर
नई बाजार गांव में विद्युत विभाग ने लगाया विशेष शिविर
बकायेदारों को मिली छूट और किस्त सुविधा
गाजीपुर। जिले के विकासखंड जमानियां स्थित नईबाजार गांव में विद्युत विभाग द्वारा 18 दिसंबर 2024 को बिजली बिल जमा करने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य 33/11 के उपविद्युत उपभोक्ताओं को अपने नजदीक ही बिजली बिल जमा करने की सुविधा प्रदान करना था। शिविर में सभी छोटे और बड़े बकायेदारों को बिजली बिल जमा करने का मौका दिया गया और साथ ही विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया।
यह छूट तीन चरणों में विभाजित की गई है:
1. पहला चरण: 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को बकाया राशि पर 100% छूट मिलेगी।
2. दूसरा चरण: 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 के बीच बिल जमा करने पर 50% छूट दी जाएगी।
3. तीसरा चरण: 16 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच बिल जमा करने पर 25% छूट प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा, जिन उपभोक्ताओं का बकाया ज्यादा है और वे पूरी राशि एक साथ जमा नहीं कर सकते, उनके लिए किस्तों में भुगतान करने की सुविधा भी दी गई है।
शिविर के दौरान बिजली विभाग ने 20-25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए और उन्हें जल्द से जल्द बिल जमा करने की चेतावनी दी।
इस अभियान में प्रमुख रूप से जेई इंद्रजीत पटेल, नोडल अधिकारी आलोक कुमार और संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार, तथा लाइनमैन संजीव कुमार, रामलाल, रामावतार, सोनू और अनित कुमार समेत अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। इस प्रयास ने उपभोक्ताओं को बकाया बिल चुकाने और विभाग के साथ जुड़ने का एक प्रभावी अवसर प्रदान किया।