Connect with us

अपराध

दो भाइयों की आत्महत्या से सनसनी, चार पर उकसाने का केस दर्ज

Published

on

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी निस्फी राजा गांव में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के दो सगे भाइयों ने एक ही कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

परिवार के मुताबिक, छोटे बेटे सत्यम ने रविवार दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी, तभी देर रात उसके बड़े भाई संदीप ने भी उसी कमरे में उसी कुंडी से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

घटना के वक्त घर में मां कलावती, एक बड़ी बहन और एक छोटी बहन मौजूद थीं। पिता रामगोविंद बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। बेटे की मौत की सूचना पाकर वे तत्काल घर के लिए रवाना हो गए।

कलावती की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

Advertisement

मां कलावती देवी ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर गांव के रवि (पुत्र विद्या पासवान), अनूप (पुत्र भूपनाथ) सहित चार लोगों को नामजद किया। पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं।

सत्यम की दूसरी बिरादरी में हुई थी शादी, मिली धमकी

परिजनों का आरोप है कि सत्यम ने करीब पांच साल पहले गांव की दूसरी जाति की एक लड़की से मंदिर में शादी की थी। दोनों गोरखपुर में रहकर जीवनयापन कर रहे थे। 15 मई को घर में बहन की शादी तय थी, इसी सिलसिले में सत्यम अपनी पत्नी संग गांव आया था। लेकिन 11 मई को लड़की पक्ष के युवक ने घर आकर गाली-गलौज और मारपीट की। धमकी दी कि यदि लड़की का पता नहीं बताया गया तो वह सत्यम की बहन को उठा ले जाएगा।

मुक्तिधाम में साथ जली दोनों भाइयों की चिता

सोमवार देर रात गोला के मुक्तिधाम में दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद परिवार ने गांव छोड़ रिश्तेदारों के यहां शरण ले ली। उन्होंने दूसरे पक्ष से जान का खतरा बताया और सुरक्षा की मांग की है।

Advertisement

पकड़ी चौराहे तक पहुंची धमकी और प्रताड़ना

कलावती के अनुसार, कसिहार टोल प्लाजा के पास तीन और युवक आ गए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए बेटी को उठाने की धमकी दी और दोनों बेटों को कमरे में ले जाकर पीटा व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद मां-बेटे को बाइक पर पकड़ीन चौराहे तक धमकी देते हुए छोड़ा गया। इसी मानसिक दबाव और प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर दोनों बेटों ने जान दे दी।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। परिवार को सुरक्षा देने की मांग पर भी प्रशासन विचार कर रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa