चन्दौली
दो तस्कर गिरफ्तार, 25 गोवंश बरामद

सैयदराजा (चन्दौली) जयदेश। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सैयदराजा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अंतरराज्यीय गौ तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 25 गोवंश को बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में फरीद खान (20 वर्ष) और देवेन्द्र प्रताप कुशवाहा (19 वर्ष) शामिल है। दोनों तस्कर बिहार के रोहतास जिले के थाना चेनारी अंतर्गत खुर्माबाद के रहने वाले है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सैयदराजा पुलिस टीम ने 13 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एनएच-02) पर ग्राम बरठी कमरौर स्थित किन्जल रेस्टोरेंट के सामने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आईसर ट्रक (संख्या UP15DT2696) को रोका गया, जिसमें से 25 गोवंश बरामद हुए।
गिरफ्तारी के बाद सैयदराजा थाने में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 6/25, धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई को अंजाम देने में प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया। टीम में शामिल अन्य लोगों में उपनिरीक्षक बब्बन सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल विपलेश राय और कांस्टेबल अजय पटेल शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अंतरराज्यीय तस्करी में संलिप्त हैं और इससे पहले भी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त नजर रखने का निर्देश दिया।