गाजीपुर
दिलदारनगर ओटीएस कैंप : 3.13 लाख रुपये की वसूली, 11 उपभोक्ताओं की कटी बिजली
गाजीपुर। विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत सोमवार को दिलदारनगर और चित्रकोनी उपकेंद्र पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 31 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाते हुए अपना बकाया बिल जमा किया। विभाग ने कुल 3 लाख 13 हजार रुपये की वसूली की। वहीं, 11 उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काटे गए और 22 उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया।
उपखंड अधिकारी कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में उपभोक्ताओं को योजना के लाभ और नियमों की जानकारी दी गई। योजना का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं को जमा रसीद देकर माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि कैंप के दौरान 3.13 लाख रुपये बकाया वसूला गया। साथ ही बकाया राशि न जमा करने वाले 11 उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काट दी गई। अभियान के तहत अब तक 31 दिसंबर तक के लिए विशेष छूट दी गई है। सुरेश कुमार ने चेतावनी दी कि बकाया बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के दौरान बकायेदार पकड़े जाने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
एकमुश्त समाधान योजना का फायदा
यह योजना बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल में राहत देने और विवादों के निपटारे के लिए शुरू की गई है। अधिकारी उपभोक्ताओं से अपील कर रहे हैं कि योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिल समय पर जमा करें, ताकि किसी कार्रवाई का सामना न करना पड़े।