Connect with us

अपराध

दिलजीत हत्याकांड : महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार 

Published

on

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की जैतपुरा थाना पुलिस और एसओजी टीम ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत होली की रात हुए नवयुवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राजकुमार और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला वाराणसी के औसानगंज इलाके का है, जहां 14 मार्च 2025 की रात दिलजीत उर्फ रंगोली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार थे। वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों की तलाश में विशेष अभियान चलाया गया।

19 मार्च की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजकुमार जलालीपुरा क्रासिंग के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई सुपर स्प्लेंडर बाइक (UP67AE2292) भी बरामद हुई। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसकी महिला साथी को सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी राजकुमार चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 21 साल है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 103(1), 61(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। इस सफल अभियान में जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

काशी जोन के पुलिस उपायुक्त ने इस बड़ी सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa