गाजीपुर
दामोदरपुर में जरूरतमंदों में कंबल वितरित, मुख्य अतिथि ने समाज सेवा को बताया सर्वोपरि

दुल्लहपुर (गाजीपुर) जयदेश। दामोदरपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान संतोष यादव और समाजसेवी एवं जखनिया द्वितीय के जिला पंचायत प्रत्याशी श्यामलाल यादव उर्फ श्याम भैया द्वारा ठंड से राहत के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान दामोदरपुर क्षेत्र के विधवा, विकलांग और असहाय लोगों को कंबल प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर सैकड़ों विकलांग, विधवा महिलाएं और असहाय लोग कंबल प्राप्त कर खुशी से अभिभूत नजर आए। कार्यक्रम के आयोजक और ग्राम प्रधान संतोष यादव ने इस अवसर पर लोगों को भरोसा दिलाया कि वह हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़े रहेंगे और जब भी किसी गरीब या असहाय को मदद की आवश्यकता होगी, वह उनके लिए तत्पर रहेंगे।
मुख्य अतिथि श्यामलाल यादव उर्फ श्याम भैया ने अपने संबोधन में समाज सेवा को सर्वोपरि बताया और कहा, “इस दुनिया में सबसे बड़ा कार्य दूसरों की भलाई करना है। जब हम किसी की मदद करते हैं, तो यह भगवान की सेवा करने के समान है, क्योंकि भगवान हर इंसान के भीतर होते हैं।” उन्होंने कहा कि इस समय समाज में दूसरों की भलाई के बारे में सोचना जरूरी है, क्योंकि यह सबसे बड़ा कार्य है।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव अनिल कुमार मद्धेशिया, राकेश राम, दूधनाथ यादव, ग्राम प्रधान संतोष यादव, श्यामलाल यादव उर्फ श्याम भैया सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।