Uncategorized
दादी जी के दिव्य रथ का काशी में भव्य स्वागत, भजनों और आस्था के रंग में रंगे भक्त
काशी में दादी जी के दिव्य रथ का भव्य स्वागत हुआ। ढांढण सती टीडा गेला माता के रजत जयंती बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में माता की छवि और ज्योत को दिव्य रथ पर सजाकर पूरे भारतवर्ष में भ्रमण कराया जा रहा है। यह 47 दिवसीय यात्रा 11 दिसंबर को ढांढण, राजस्थान से आरंभ हुई थी और 26 जनवरी 2025 को वहीं समाप्त होगी।
इस दौरान बड़े धूमधाम से 25वें बसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आज यह दिव्य रथ कानपुर से चलकर दोपहर में सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल्स, बनारस, बाबतपुर, वाराणसी पहुंचा। यहां श्याम मंडल वाराणसी के अध्यक्ष दीपक बजाज ने ध्वजा यात्रा और पुष्पवर्षा के साथ रथ का स्वागत किया। विद्यालय पहुंचने पर भक्तों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
भजन-कीर्तन और मंगल गीतों के बीच ज्योत जगाई गई और आरती के बाद रथ शाम को पड़ाव स्थित जयपुरिया स्कूल के लिए रवाना हुआ। पड़ाव शाखा पहुंचने पर माता का अद्भुत दरबार सजाया गया। माता के सुंदर श्रृंगार का दर्शन कर भक्त भावविभोर हो गए। सुप्रसिद्ध भजन गायक मूलचंद बजाज और श्याम मंडल वाराणसी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर भक्तों ने दादी का प्रसाद ग्रहण किया।
रात्रि में शयन आरती के बाद यात्रा का विराम हुआ और अगले दिन रथ पटना के लिए प्रस्थान करेगा। इस धार्मिक आयोजन में आर.के. चौधरी, उमाशंकर अग्रवाल, दीपक बजाज, विजय पंसारी, मनोज बजाज, दिलीप बजाज, सुरेश तुलस्यान, श्याम बजाज, अतुल अग्रवाल, अंजनी बजाज, मनीष लोहिया सहित वाराणसी के मारवाड़ी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।