Connect with us

अपराध

दस लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार

Published

on

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तान समर्थक आतंकवादी कश्मीर सिंह उर्फ गलवाड़ी उर्फ बलवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दिल्ली में कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

मोतिहारी में चल रहा था सर्च ऑपरेशन

मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया सूत्रों से इनपुट मिला था कि वांछित आतंकी कश्मीर सिंह मोतिहारी शहर में छिपा हुआ है। इसके बाद एनआईए और स्थानीय पुलिस ने रविवार को विशेष तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी पंजाब के लुधियाना निवासी हरि सिंह का पुत्र है।

मेडिकल जांच के बाद पूछताछ

Advertisement

गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद एनआईए और जिला पुलिस की टीम उसे एक गुप्त स्थान पर लेकर गई, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। एजेंसियों को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।

राज्य में हाई अलर्ट

गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बिहार में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। खास तौर पर सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है।

मुख्यमंत्री ने दी सख्त हिदायत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पूर्णिया में एक उच्चस्तरीय बैठक कर राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सतर्क रहने और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए थे।

Advertisement

एजेंसियां चौकस

पूर्वी चंपारण से आतंकी की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं। सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी अभियान तेज कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa