वाराणसी
दलों को छोड़कर निर्दल को चुनें : संजय कुमार तिवारी
वाराणसी। लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा और उसी दिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोग मतदान करेंगे। नामांकन के लिए लगभग सैकड़ो प्रत्याशियों ने जोर आजमाइश की जिसमें सिर्फ कुछ ही लोगों के नामांकन वैध घोषित हुए।
इसी सिलसिले में 77 लोकसभा वाराणसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी भी चुनावी मैदान में है। गुरुवार को मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि, पिछले 30 सालों से वाराणसी में दलगत राजनीति के कारण विभिन्न संस्थान, शैक्षिक संस्थान, विश्वविद्यालय, अस्पताल और खेल के मैदान का विकास समाप्त हो गया है।
इन 30 सालों में काशी अपनी मूल पहचान ‘ज्ञान प्रकाश को उज्जवल करने वाली संस्थाओं’ को खो रहा है। उन्होंने कहा कि, यह वही काशी है जहां पर गौतम बुद्ध, महावीर, जगतगुरु शंकराचार्य, संत रविदास, गोस्वामी तुलसीदास, कबीर दास इत्यादि महापुरुषों ने यहां आकर ज्ञान की गंगा को प्रवर किया। लेकिन वर्तमान समय में वाराणसी के निर्वाचन प्रतिनिधि अपने निजी स्वार्थ के लिए काशी के विकास से खेलवाड़ कर रहे हैं। यह लोग काशीवासियों से संपर्क साधने में असक्षम भी है। जिससे उनकी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है।
संजय कुमार तिवारी ने कहा कि, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आपसे विनती करता हूॅं कि दलों को छोड़कर निर्दल को चुनें। जिससे आपका प्रतिनिधि आपकी सेवा में हमेशा उपलब्ध हो।