मिर्ज़ापुर
दरोगा के निलंबन की मांग पर आम आदमी पार्टी ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ मझवा विधानसभा में आम आदमी पार्टी का विरोध-प्रदर्शन
मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में 16 दिसंबर 2024 को जिला मुख्यालय पर पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कछवा थाने के दरोगा सुनील कुमार राय और संबंधित लेखपाल पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।
दरोगा पर आरोप और निलंबन की मांग
आरोप है कि 15 दिसंबर को थाने पर शिकायत लेकर पहुंचने वाले मझवा ब्लॉक के अध्यक्ष ओमप्रकाश बिंद और महिला कार्यकर्ता मीना देवी के साथ दरोगा सुनील कुमार राय ने मारपीट की। इस घटना को लेकर पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडेय एडवोकेट ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो कछवा थाने के बाहर आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
महिलाओं पर अभद्रता का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने मिर्जापुर पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और उनकी समस्याओं के समाधान में लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रात्रि में पैमाइश के दौरान महिला पुलिस की गैरमौजूदगी में पुरुष पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ बदसलूकी की जाती है।
प्रमुख मांगें और चेतावनी
1. दरोगा सुनील कुमार राय को तत्काल निलंबित किया जाए।
2. 14 दिसंबर को ग्राम सभा करहर में हुई घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर विपक्षियों पर कार्रवाई हो।
3. मनमाने ढंग से काम कर रहे लेखपाल रामा गिरी को निलंबित किया जाए।
प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रो. बी. सिंह ने पुलिस और प्रशासन पर भ्रष्टाचार और जनता के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जनता की समस्या सुलझाने के बजाय उनके साथ अभद्र व्यवहार करती है।
प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि यदि दोषी दरोगा और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो आम आदमी पार्टी सत्याग्रह और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
प्रदर्शन में जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज कुमार सोनकर, जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम सहित कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं।