Uncategorized
तल्ख धूप और पुरवा ने बढ़ाई गर्मी, बढ़ते पारे से काशीवासियों को बारिश की आस
जानें अगले 9 दिनों में कैसा रहेगा मौसम
शनिवार को दोपहर से ही इतनी तेज धूप है कि पंखे और कूलर चलने के बाद भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी समेत पूरे ईस्ट यूपी में 7 अगले 9 दिन पारा 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। धूप काफी तल्ख होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 5 से 6 दिनों तक तापमान बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है। फिलहाल, शुक्रवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज गया। ईस्ट यूपी के 10 जिलों में सबसे ज्यादा तापमान गाजीपुर का 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
वाराणसी में तेज धूप के साथ पुरवा भी बह रही है। 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही। पुरवा की वजह से उमस भी बेहाल कर रही है। वाराणसी में आज सुबह 8 बजे का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। हवा में नमी 55% रिकॉर्ड हुई।
ईस्ट यूपी के टॉप – 5 गर्म जिलों में गाजीपुर – 41.1°C, वाराणसी – 40.8°C, भदोही – 40.8°C , बलिया – 40.5°C और आजमगढ़ – 40.4°C के रहने वाले लोग बढ़ते गर्मी से व्याकुल हो गए हैं।
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले 2 दिनों तक यानी कि 25 और 26 मई को हीट वेव का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। आसमान भी बिल्कुल साफ रहेगा। लू और बादल बारिश की भी कोई उम्मीद नहीं जताई गई है। मौसम सामान्य होगा और गर्मी बढ़ेगी। 27 और 28 मई को हीट वेव की चेतावनी दी गई है। अगले दिन मौसम सामान्य होगा और उसके बाद 30 मई को बारिश या बादल छाने के आसार बन सकते हैं।
2 दिन बाद ईस्ट यूपी में हीट वेव का अलर्ट – 27 मई को मीरजापुर में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 मई और 29 मई को ईस्ट यूपी के 7 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। वाराणसी समेत चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, मीरजापुर और सोनभद्र में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पारा चढ़ा तो होगी अच्छी बारिश – काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यदि अगले कुछ दिनों तक गर्मी बढ़ी, तो मानसून की बारिश बहुत अच्छी होगी। जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि अभी अगले 5-6 दिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है। हालांकि, जून के पहले सप्ताह में प्री-मानसून की बारिश देखने को मिल सकती है।
नौतपा में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी घट जाती है। गर्मी बढ़ने से हवा में नमी यानी कि उमस काफी बढ़ जाती है। ऐसे में नौतपा का असर खत्म होने के बाद बारिश की काफी उम्मीद बन जाती है। इस तरह से मानसून के बेहतर होने की उम्मीद होगी।