वाराणसी
ड्यूटी पर नहीं मिली डॉक्टर, अस्पताल में अनियमितताएं देख सीडीओ नाराज

वाराणसी में दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल और एमसीएच विंग का सीडीओ हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल परिसर में विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई की कमी देखने को मिली, जिसमें शौचालय भी शामिल थे। इसके अलावा, कर्मचारियों के ड्यूटी रजिस्टर में भी अनियमितताएं पाई गईं। कार्यरत 42 में से केवल 29 कर्मचारियों ने ही रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए थे। जिसे देखकर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की।
इसके अलावा जिला अस्पताल के आयुष्मान वार्ड और एमसीएच विंग में कमरे में डॉक्टर भी नहीं मिलीं। इस पर नाराज सीडीओ ने सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह को इस तरह की लापरवाही पर रोक लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी, साथ ही व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करते रहने को कहा। अस्पताल पहुंचने पर सीडीओ ने आयुष्मान भारत योजना के काउंटर के साथ ही एनआरसी वार्ड का निरीक्षण किया।