वाराणसी
डोमराजा परिवार काशी से अयोध्या के लिए रवाना
वाराणसी। काशी से डोमराजा परिवार अयोध्या के लिए आज रवाना हुए। इस दौरान डमरू के डम डम की गूंज भी सुनाई दी। डोमराजा परिवार मसान नाथ बाबा के प्रतीक के तौर पर चांदी का त्रिशूल भी रामलला के लिए अयोध्या ले जा रहे हैं। डोमराजा परिवार के अनिल चौधरी ने बताया कि यह त्रिशूल 3 किलो का है जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है।
अनिल चौधरी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित करके काशी के पूरे डोमराजा परिवार का मान बढ़ाया है और यह उनके परिवार और समाज के लिए बेहद ही गर्व की बात है।
Continue Reading