Connect with us

आजमगढ़

डॉ. सादिक ने एफएमजीई में पहली बार में पाई सफलता

Published

on

आजमगढ़। महराजगंज विकास खंड के चांदपुर सुभाव का पूरा गांव निवासी मोहम्मद सादिक, पुत्र डॉक्टर नबी सर्वर, ने पहली ही कोशिश में एफएमजीई परीक्षा पास कर ग्रामीणों का गौरव बढ़ाया। बचपन से ही प्रखर बुद्धि वाले मोहम्मद सादिक ने किर्गिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई की जहां उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।परीक्षा में उनकी सफलता की खबर मिलते ही घर, परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। मुबारकबाद देने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया।

अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सादिक ने अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया। बधाई देने वालों में पूर्व प्रधान यूनुस मोहम्मद, प्रधान इम्तियाज अहमद, जावेद अहमद, हाजी मुशीर मास्टर, अबू सईद, बबलू लाल, शंभूनाथ सिंह, राजू गुप्ता एडवोकेट, अवधेश यादव, प्रभु नाथ मिश्रा और नेता इरशाद अहमद समेत कई अन्य शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa