Connect with us

मिर्ज़ापुर

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के नन्हें सितारों ने इंटरनेशनल मेंटल एप्टिट्यूड ओलंपियाड में दिखाया कमाल

Published

on

मिर्जापुर। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मिर्जापुर के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से एक बार फिर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। हाल ही में आयोजित इंटरनेशनल मेंटल एप्टिट्यूड ओलंपियाड में स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहराया।कक्षा 1 के छात्र अनुज्ञा सोनकर और धैर्य जयसवाल ने इस प्रतिष्ठित ओलंपियाड में स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान और वैश्विक स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी बौद्धिक क्षमता को दर्शाती है, बल्कि उनके समर्पण और निरंतर प्रयासों की भी मिसाल है।वहीं, शाह मोहम्मद सुहैम और ऋत्विक राज ने भी स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इन विद्यार्थियों ने यह सिद्ध किया कि मानसिक तीव्रता और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

कक्षा 2 और 3 के विद्यार्थियों – आराध्या खरवार, सान्वी मिश्रा, फातिमा अंसारी और शोभित द्विवेदी – ने ओलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और वैश्विक स्तर पर 5वीं से लेकर 10वीं रैंक तक का स्थान हासिल कर स्कूल की प्रतिष्ठा को और ऊंचा किया।मेंटल एप्टिट्यूड ओलंपियाड छात्रों की विश्लेषणात्मक सोच, तार्किक क्षमता और समस्या सुलझाने के कौशल का आकलन करता है।

इन प्रतिभावान छात्रों की सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह स्कूल की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रणाली और शिक्षकों की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।विद्यालय परिवार ने इन सभी छात्रों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दी है।

इनकी उपलब्धियां अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित करेंगी कि मेहनत, लगन और जिज्ञासा के साथ कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa