वाराणसी
डीआईजी जीआरपी राहुल राज ने किया कैंट स्टेशन का निरीक्षण, बसंत पंचमी की तैयारियों का लिया जायजा
वाराणसी। डीआईजी जीआरपी राहुल राज ने शनिवार को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर बसंत पंचमी की तैयारियों की समीक्षा की। इससे पहले, मौनी अमावस्या के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे थे, जिनकी भीड़ 31 जनवरी तक बनी रही। इस दौरान जीआरपी, आरपीएफ और डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी राहुल राज ने बताया कि मौनी अमावस्या का स्नान सकुशल संपन्न हो गया है और अब प्रशासन का पूरा ध्यान बसंत पंचमी की तैयारियों पर है। उन्होंने वाराणसी से लेकर मुगलसराय जीआरपी थाने तक की सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं। मौनी अमावस्या के दौरान यात्रियों को कम समय तक स्टेशन पर रुकने की व्यवस्था की गई थी, जिससे ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से हो सके। डीआईजी राहुल राज ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यात्री जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचें और किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करें।
मौनी अमावस्या के बाद प्रयागराज और अयोध्या से वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसे देखते हुए रेलवे लगातार अतिरिक्त ट्रेनें चला रहा है। डीआईजी ने बताया कि उनकी डेडिकेटेड टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और आगे भी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
बसंत पंचमी पर लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के वाराणसी पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। रेलवे और पुलिस प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियों में जुटा हुआ है।