Uncategorized
डिंपल यादव और प्रियंका गांधी वाराणसी में इस दिन करेंगी रोड शो
वाराणसी। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और सपा की सांसद तथा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव 25 मई को बनारस में रोड शो करेंगी। इनके आगमन को लेकर पार्टी की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई हैं।
देश के सबसे प्रमुख सीट वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में जहां भाजपा के बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे हो रहें हैं। ऐसे में चुनावी माहौल को भुनाने के लिए कांग्रेस और सपा ने प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के रोड शो का ऐलान किया है। वाराणसी में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। इसके लिए विपक्षी पार्टियों ने कमर कस ली है। हर एक पार्टी के लोग प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। क्योंकि वाराणसी पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट है। इसलिए सियासी गलियारे में यह सीट लोगों के आकर्षण का केंद्र हमेशा से रहा है।
जानकारी के अनुसार, 25 मई को प्रियंका गांधी और डिंपल यादव एक साथ बनारस में रोड शो करेंगे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद दोनों संत रविदास मंदिर जाएंगी। रोड शो की शुरुआत बीएचयू स्थित महामना मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद होगी। यह रोड शो दुर्गाकुंड, भेलूपुर, रेवड़ी तालाब, गिरजाघर, बेनियाबाग, लहुराबीर होते हुए मलदहिया पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद समाप्त होगी।