वाराणसी
डिंपल-प्रियंका के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, अजय राय ने भरी हुंकार
वाराणसी। 77 लोकसभा वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में शनिवार को डिंपल यादव और प्रियंका गांधी ने विशाल रोड शो किया। इस दौरान रोड शो में कार्यकर्ताओं समेत काशीवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
यह रोड शो दुर्गाकुंड से शुरू होकर सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर के पास जाकर संपन्न हुआ। जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। इस भीषण गर्मी के दौरान रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। युवा वर्गों में डिंपल यादव को देखने की उत्सुकता ज्यादा थी। इसलिए युवाओं में धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था ने स्थिति को संभाले हुआ था।
रोड शो शुरू करने से पहले डिंपल यादव और प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के साथ बाबा काल भैरव के विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके पश्चात उन्होंने दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा के दर्शन कर रोड शो की शुरुआत की।