सोनभद्र
डाला बारी में पेड़ पर लटकती मिली महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
डाला (सोनभद्र)। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बारी जंगल में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक महिला की पहचान नीतू कोल, पत्नी फूल चन्द्र कोल, उम्र लगभग 46 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, महिला किसी विवाद या नाराज़गी के चलते जंगल में गई और आत्महत्या कर ली।
परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर स्तब्ध रह गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।चौकी प्रभारी ने बताया कि मामला थाना चोपन अंतर्गत आता है और मौत के असली कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। जांच जारी है।
Continue Reading
