Connect with us

अपराध

डकैती का आरोपी दरोगा गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी में वर्दी का दुरुपयोग कर लूटपाट करने वाले गिरोह का संचालन करने वाले दरोगा सूर्य प्रकाश पांडे पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। केस में चार्जशीट दाखिल होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को दोबारा दरोगा को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब दरोगा को सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।

जांच के दौरान दरोगा के कई अन्य अपराधों का भी खुलासा हुआ। एसीपी कोतवाली, ईशान सोनी ने थाने में दरोगा से तीन घंटे तक पूछताछ की। दरोगा के मामले में इंस्पेक्टर रामनगर ने चार दिन पहले चार्जशीट एसीपी कोतवाली को सौंपी थी। दरोगा को अब कोर्ट में पेश किया गया है।

कोर्ट से जमानत के बाद हुई थी किरकिरी –

दरअसल, इस केस के मुख्य आरोपी सूर्य प्रकाश पांडे को पिछले दिनों पुलिस की लचर पैरवी से जमानत मिल गई थी। कोर्ट में पुलिस पूरे सबूत भी पेश नहीं कर सकी थी। किरकिरी होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने फिर दरोगा को गिरफ्तार किया। अब उसकी गिरफ्तारी नए गैंगस्टर केस में हुई है, जिसमें उसके अन्य साथियों को भी शामिल किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाने में वारदात में शामिल यूपी पुलिस के दरोगा सूर्यप्रकाश पांडेय निवासी कर्नलगंज प्रयागराज और मूल निवासी पांडेयपुर जनपद बलिया के अलावा नीलेश यादव निवासी बड़ागांव, मुकेश दुबे निवासी बड़ागांव, योगेश पाठक निवासी चोलापुर, विकास मिश्रा आयर बाजार चोलापुर और अजय गुप्ता अहिरौली आयर बाजार चोलापुर के विरुद्ध गैंगस्टर चार्ट तैयार कर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Advertisement

डकैती के आरोप में गिरफ्तार किए गए दरोगा सूर्य प्रकाश पांडेय को इलाहाबाद हाईकोर्ट से 12 सितंबर को जमानत मिल गई थी। इस मामले में रामनगर थाने के तत्कालीन प्रभारी अनिल कुमार शर्मा और कोतवाली क्षेत्र के पूर्व एसीपी अमित कुमार श्रीवास्तव की लापरवाही सामने आई थी। इसे गंभीर मानते हुए पुलिस आयुक्त ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए थे।

घटना 22 जून की रात की है, जब एक आभूषण व्यापारी जयपाल कुमार के दो कर्मचारियों से बस से उतारकर 42.50 लाख रुपये लूट लिए गए थे। इस घटना के संबंध में 13 जुलाई को रामनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद एसओजी ने 24 जुलाई को जांच के दौरान नदेसर चौकी के तत्कालीन प्रभारी सूर्य प्रकाश पांडेय को उनके दो साथियों के साथ 8.05 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।

इस बीच, दरोगा सूर्य प्रकाश पांडेय को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। हालांकि, अब दरोगा पांडेय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत प्राप्त कर ली है। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए रामनगर थाने के प्रभारी अनिल कुमार शर्मा और एसीपी अमित कुमार श्रीवास्तव को उनके पद से हटा दिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa