मऊ
ठेकेदार की लापरवाही से बच्चे की मौत, प्रशासन से मुआवजे की मांग

दोहरीघाट (मऊ)। नवनिर्मित रामघाट पर ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 13 वर्षीय मनजीत साहनी की तीन दिन पहले गड्ढे में दबकर मौत हो गई। मनजीत, मल्लाह टोला निवासी त्रिवेणी साहनी का इकलौता पुत्र था।
हादसे की सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और मधुबन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भरत भैया मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रशासन से वार्ता कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। भरत भैया ने मृतक की मां माधुरी देवी को दस हजार रुपए का चेक सौंपा और आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन से भी मदद दिलाई जाएगी।
भरत भैया ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रामघाट पर प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं, बच्चे खेलते हैं, श्रद्धालु मंदिर में दर्शन और स्नान करते हैं। ऐसे में ठेकेदार द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ देना बेहद खतरनाक है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग जरूरी थी, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। भरत भैया ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया गया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
इस दौरान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मानवाधिकार संरक्षण संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, समाजसेवी सत्य प्रकाश दूबे, रोमित कुमार सिंह, उज्वल जायसवाल, रामप्रसाद सोनकर, सूरज मद्धेशिया, विकास वर्मा, दीपक राय, दिलीप वर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।