Connect with us

वायरल

ठंड का सितम जारी, कई जिलों में बारिश के आसार

Published

on

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का असर जारी है। ठिठुरन भरी सर्दी ने जनजीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आई है। वहीं, उत्तर प्रदेश समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है।

बीते कुछ दिनों से कोहरे के कारण सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम हो जाती है जिससे यातायात पर असर पड़ रहा है। वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में 13 जनवरी को शीतलहर के साथ हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है।

अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। बताया गया है कि 12 और 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में सुबह और रात के समय दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह सकती है।

विभाग ने यात्रियों को सतर्क रहने और ठंड से बचने के उपाय अपनाने की सलाह दी है।मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी रह सकता है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर से ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa