वाराणसी
ट्रैफिक और लंका पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, तीन एंबुलेंस समेत 50 ऑटो और ई-रिक्शा सीज

वाराणसी। लंका पुलिस ने बुधवार को मालवीय चौराहे से नरिया मार्ग मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि 50 ऑटो, ई-रिक्शा और तीन एंबुलेंस को सीज किया गया। सड़कों पर बेतरीब ढंग से खड़े वाहनों और दुकान लगाकर रास्ता जाम करने वालों पर कार्रवाई की गई। मेडिकल स्टोर के बाहर बाइक खड़ी होने पर दुकानदारों को पार्किंग न करने की हिदायत दी गई।
उधर, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की ओर से बुधवार को रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लंका क्षेत्र में 50 से ज्यादा ठेले खोमचे हटवाए गए। अवैध निर्माण तोड़कर रास्ता खाली कराया गया, ताकि जाम न लगे। स्टैंड से बाहर कई ऑटो चालकों का चालान ट्रैफिक पुलिस ने किया। यातायात को ध्यान में रखकर सड़क से अतिक्रमण हटवाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति में जाम न लगे।